शहर के व्यस्ततम कटरा मस्जिद चौराहे पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 12:00 संयुक्त कार्रवाई की। बीच सड़क पर लंबे समय से खड़े पांच ठेले जप्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई।स्थानीय लोगों की शिकायत थी चौराहे पर ठेले खड़े रहने से ट्रैफिक जाम, दुर्घटनाओं की स्थिति बनती है। इस पर नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की।