शनिवार तड़के 3बजकर 55 मिनट छदरौली रेलवे स्टेशन के पास महामना एक्सप्रेस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन से पत्थर कटने की आवाज के साथ धुआं निकलने लगा। इससे यात्री और चालक दल घबरा गए।चालक ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। रेलकर्मियों के साथ मिलकर वह खराबी का पता लगाने में जुट गए। तकनीकी खामी की जांच के दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक वहीं खड़ी रही।जांच और आवश्यक कार्र