नवादा जिले की डेरी गांव में करंट की चपेट में आने से आठ लोग जख्मी हो गए हैं। जहां जख्मी की पहचान काजल कुमार,अर्जुन चौधरी,राजीव कुमार,करको कुमार, नीतीश कुमार, सुबोध कुमार,मसूदन मांझी और संजय मांझी जख्मी हुआ है। तजिया उठा रहा था तभी यह घटना घटी है। रविवार को 5:15 बजे आठ लोगों की जानकारी दी गई।