जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता पौड़ी के रांसी स्टेडियम में शुरू हो गई। प्रतियोगिता का उद्घघाटन संयोजक व डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बालेश्वर पाल ने किया। इस दौरान फुटबाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग अंडर 14 का मुकाबला पौड़ी और कोट के बीच खेला गया। पौड़ी ने कोट को 4-0 के अंतर से हराया। बालिका अंडर 19 में कोट ने कल्जीखाल को 6-0 से पराजित किया।