बरायें गांव में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई। प्रमोद सिंह मास्टर के घर में सांप निकलने पर पड़ोसियों ने स्थानीय सपेरा समुदाय को बुलाया। इस्पतनाथ नामक सपेरा मौके पर पहुंचे और धामिन प्रजाति के सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगे। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को काबू कर लिया, लेकिन इस दौरान सांप ने उनके हाथ पर डस लिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।