जीआरपी थाना पुलिस द्वारा 7 साल से फरार एक वांछित आरोपी को दिल्ली जोधपुर सराय एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया, थाना अधिकारी देवाराम ने बताया कि शामली उत्तर प्रदेश निवासी धर्मेंद्र ट्रेन में लूट की वारदात करने ,धारदार हत्यार साथ रखने के मामले में आरोपी था, जो 7 साल से फरार चल रहा था, गिरफ्तार किए गए आरोपी को जीआरपी आज न्यायालय में पेश करेगी।