नागौद की रैकवारा में हरिजन महिला फूलन प्रजापति बकरी चरा रही थी । एक बकरी चरते हुए खेत में घुस गई, जिसपर दबंग बेटा पांडे गाली गलौज देते हुए मांरने के लिए हरिजन महिला को दौड़ा लिया । पिटाई से बचने के लिए भाग रही महिला फूलन गिरकर घायल हो गई । नागौद थाने में दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई न होने से मंगलवार की दोपहर 3 बजे परिजन सतना हरिजन थाना में शिकायत दर्ज कराई है ।