शिवपुरी जिले इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पगारा निवासी इंद्रभान पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने गांव पगारा से अखोदा भानेज को लेने जा रहा था तभी डोंडयाई और ठाटी रोड पर दो नकाबपोश बदमाशों ने उसमें चलती बाइक पर डंडा मार दिया और उससे मोबाईल छीन कर ले गए जिसकी शिकायत इंदार थाने पर की और परिजनों के द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया