प्रखंड के बरूई पंचायत में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना (SJY) के तहत दीदी का किराना दुकान शुरू शोमवार 3 pm को किया गया। दुकान का विधिवत उद्घाटन हर्ष सीएलएफ लीडर सुनीता देवी ने फीता काटकर किया।