भोपाल के जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के पास गुरुवार देर रात एक टाइगर ने छात्र पर हमला कर दिया। हमले में छात्र का पैर बुरी तरह घायल हो गया। डीएफओ के अनुसार यह टाईग्रेस -123 का एक साल का शावक है। झपट्टा मारने के बाद टाइगर जंगल की ओर चला गया। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है।