अशोकनगर के विदिशा रोड स्थित उत्कृष्ट विद्यालय की जो जगह थी वह कन्या शाला के लिए आवंटित की गई है। उसे जगह पर नगर पालिका ने चौपाटी बनवाने के लिए बिजली के पोल लगाए हैं। इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष रितेश जैन ने मंगलवार को विद्युत विभाग में ज्ञापन देकर वहां पर लगाए गए बिजली के पल हटवाने की मांग की है।