छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ग्राम बेलदगी उतारपारा में अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया है।जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि 25 अगस्त को पास्टर यीशु कुजूर और उनके सहयोगी अनिल तिर्की द्वारा सभा आयोजित कर भोले भाले ग्रामीणों को धर्मांतरण कराया जा रहा था।