संजीविनी नगर थानांतर्गत अंधमुख बायपस मे बुधवार गुरुवार की मध्यरात्रि 12.15 बजे बड़ा हादसा हो गया।जहा अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को तेज रफ्तार बुलेरो ने टक्कर मारदी।जहा हादसे में प्रधान आरक्षक अभिषेक सिडे की मौत हो गई।दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए।जिन्हे मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया।वही सूचना पर मौके पर आला अधिकारी पहुँचे।पुलिस ने मर्ग कायम किया।