वर्ष 2014 में गुजरात के जूनागढ़ से लायी गयी बब्बर शेरनी हीर बीते दो दिनों से कुछ अस्वस्थ चल रही है तथा पूर्ण मात्रा में अपना आहार ग्रहण नहीं कर रही है। उक्त बब्बर शेरनी का उपचार सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सकों के द्वारा लगातार किया जा रहा है। शेरनी हीर की उम्र लगभग 17 वर्ष है। जानकारी सोमवार 5 बजे प्राप्त हुई ।