जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में नैनीताल समेत विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाकर कुल 35 लोगों को नोटिस दिए गए। जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल ने शुक्रवार को पांच बजे यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लोटो व भूखंडों की जांच की गई।