कंडाघाट बाजार में सड़क की हालत काफी खराब हो गई थी, लेकिन अब एरीफ़ इंजीनियरिंग कंपनी ने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस समस्या की ओर ध्यान दिया जाए क्योंकि गड्ढों को मिट्टी से भरा जा रहा है, जो बरसात के मौसम में कीचड़ में तब्दील हो सकती है और धूप निकलने पर धूल उड़ने की समस्या भी बढ़ सकती है।