रविवार सुबह 8बजे से जिले मेंदूसरे दिन PET के प्रथमपाली की परीक्षा जिले के 18 परीक्षा केदो पर हो रही है,ASPपूर्वी मनोजरावत ने कोतवालीनगर क्षेत्र के कई परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया है,निरीक्षण के दौरान परीक्षाकेंद्रों पर बनाए गए CCTVकंट्रोल रूम को चेक किया है,परीक्षाकेंद्रों में तैनात पुलिसअधिकारी वकर्मियों को कर्तव्यपूर्ण ड्यूटी करने को निर्देशित किया है।