मोहनपुर के सरारी घाट पर गंगा का जलस्तर 46.85 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 1.35 मीटर ऊपर है। यह 40 दिनों में तीसरी बार है जब पानी तेजी से बढ़ा है। हरदासपुर, जहांगरा, मटियोर, डुमरी समेत कई गांवों में पानी फैलने लगा है, जिससे बाढ़ का डर फिर गहराने लगा है। पहले ही फसल और चारा बर्बाद हो चुका है। पशुपालक चिंतित हैं।