धर्मशाला में कोर ग्रुप ऑफ तिब्बत कॉज आल इंडिया की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित हुई,संगठन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद आर.के. खरिमेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया चीन दौरा पड़ोसी देशों के संबंध मजबूत करने का संकेत है,उन्होंने कहा कि तिब्बती लोग अपनी आजादी की लड़ाई लगातार लड़ रहे हैं और उनका उद्देश्य इज्जत व प्रतिष्ठा के साथ तिब्बत लौटना है।