चान्हो प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार दोपहर 1 बजे को साक्षरता प्रेरकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक मे कर्मियों के लंम्बे समय से बकाया मन्दये का भुगतान पर चर्चा किया गया बता दें कि 1995 से साक्षरता प्रेरक कार्यरत थे जिनको सरकार के द्वारा 1918 से सभी कार्यों को रद्द कर दिया तब से साक्षरता प्रेरक बे रोजगार हैं कई बार सरकार से आश्वास दिया गया कि सभी...