बोली उपखंड क्षेत्र के गांव गोठड़ा में एक दुखद हादसा सामने आया है यहां करंट लगने से एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बालिका चेतना पुत्री श्यामलाल वर्मा अपने घर से बाहर कुएं से पानी भरने गई थी बालिका के मोटर चालू करते समय स्टाटर में करंट आ गया और बालिका अचेत होकर गिर गई और बेहोश हो गई घटना के बाद परिजन बालिका कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद लेकर आए जहां मृत घोषित