खेतिया के ग्रामीण क्षेत्र आमझिरी के कुमारिया फलिया के प्राथमिक विद्यालय में बच्चे जर्जर भवन में बैठने को मजबूर हैं। आज बुधवार सुबह 10 बजे पड़ताल करने पर पता चला कि स्कुल भवन की नींव एक ओर से खोखली हो चुकी है। स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 36 है, जो जर्जर खतरनाक भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। जहां बैठने की सुविधा नहीं है, बरसात में यह टपकता रहता है।