ग्राम डोंगरा कला स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में लगभग एक दिन पूर्व कुछ अज्ञात चोरों ने बैंक के ताले तोड़कर चोरी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था।परंतु लॉकर न तोड़ पाने की स्थिति में चोरी होने से बच गई थी।उक्त मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद हुए हैं। जिनकी पहचान कर ने का प्रयास किया जा रहा है।