सासाराम में ट्रेन से टकराकर 18 वर्षीय लड़की की मौत। सासाराम स्टेशन के पास एक दुखद घटना में 18 वर्षीय लड़की चांदनी कुमारी की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। मंगलवार को दिन समय 11:15 बजे क़रीब ब्रिज के पास हुई, जब वह रेलवे लाइन पार कर रही थी। वाराणसी-बड़कखाना यात्री गाड़ी से टकराने के कारण चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई।