ग्राम चकेरी में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से अंजड निवासी पशुपालक की भैंस की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक चकेरी ठीकरी सड़क मार्ग स्थित ग्राम चकेरी के समीप सड़क किनारे चल रही एक भैंस कोअज्ञात वाहन ने टक्कर दे मारी, वाहन की टक्कर लगने से भैंस का एक सिंग टुट गया वहीं गंभीर रूप से घायल हो गई। भैंस की मौत होने की सूचना पुलिस को करने पर डायल 112 मौके पर पहुंची है।