सीमलवाड़ा क्षेत्र में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है हालांकि रविवार को मौसम सुखा रहा ओर कुछ देर हल्की फुल्की बारिश हुई। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। कई लोगों के मिट्टी से बने मकानों को नुकसान हुआ है। क्षेत्र के गड़ा पट्टा पीठ, सादडिया ओर भेड़ू में केलूपोश मकान ढह गए हैं।