30 वर्षीय राकेश प्रजापति ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों द्वारा राकेश का उपचार जारी है और उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में उसने यह कदम उठाया।