मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बखरी पंचायत के रेला नारायण गांव में पुरानी बागमती नदी के किनारे बुधवार सुबह करीब 11 बजे में छठ घाट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार पासवान और मुखिया रानी देवी ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि छठ घाट पंचायती राज के द्वारा योजना से निर्माण कराया गया है।