हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरेता गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में 6 लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज सोमवार को 4 बजे सदर अस्पताल में चल रहा था। घायलों में जितेंद्र कुमार भदानी, प्रदीप भदानी, पंकज भदानी, धीरेंद्र भदानी, अमन भदानी और सुजल भदानी शामिल हैं।बताया गया कि इनकी एक पुश्तैनी जमीन है।जिसपर इनके परिवार का करीब 80 साल से कब्जा है।