बस्ती जिले के दुबौलिया विकासखंड के सूदीपुर में विधायक हर्रैया अजय सिंह ने खिलाड़ियों में खेल किट का वितरण किया है ।विधायक हर्रैया ने युवक दल व महिला दल के खिलाड़ियों को खेलकिट का वितरण किया और उनका उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही विधायक ने सरकार की तमाम योजनाओं का बखान भी किया है।