नागौर के BJP पदाधिकारियों के साथ CM भजनलाल शर्मा ने वन टू वन संवाद किया। नागौर जिले के विकास कार्यों, राजनैतिक मुद्दों को लेकर सीएम के साथ चर्चा हुई। BJP की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा,MLA रेवंतराम डांगा,लक्ष्मण कलरू,जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया,मंत्री मंजू बाघमार,विजय चौधरी मौजूद रहे। BJP के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार शाम 4 बजे फोटो साझा किए।