सिंहपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बंडी गाव निवासी जग प्रसाद कुशवाहा उर्फ जग्गा पिता रूपना कुशवाहा उम्र 65 वर्ष अपनी मोटर साइकिल क्रमांक MP-19 MG 2176 में कोटेश्वर धाम के नजदीक एक झोले में गाँजा बेचने की फिराक में खड़ा था।जिस आरोपी को सिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश,जहा से उक्त आरोपी अभिरक्षा में भेजा गया नागौद उपजेल।