पर्यूषण पर्व के समापन के उपरांत जिले भर में अलग-अलग तिथियों में श्री जी की रथ यात्राएं निकालकर धर्म प्रभावना की जा रही हैं ।जिसके चलते मंगलवार को लगभग 5:00 बजे नगर पालिका प्रांगण से बड़ा बाजार इटायली गेट सदर बाजार कोट का कुआ किला रोड होते हुए श्री जी की रथ यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे एवं नृत्य गान और भक्ति की।