रावला बाग नया बस स्टेण्ड के समीप श्रीराम लक्ष्म मंदिर को बीती रात्रि में चोरो ने निशाना बनाते हुए चोरी की। जानकारी के अनुसाहर अज्ञात चोरो ने श्रीराम लक्ष्मण मन्दिर के मुख्य द्वार के ताले तोड़ कर वहां से ताबे के लौठे,गल्ला,चिल्लर सहित ले गये है। साथ ही सामग्री भी बिखेर कर चले गए। चोरी की सुचना धरियावद थानाधिकारी कमल चन्द मीणा मय जाब्ता मंदिर परिसर मोके पहुंचे।