जैसीनगर के हृदय स्थल ठेंगे बाबा मंदिर परिसर में स्थापित बाहुबली गणेश समिति की भव्य प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को उल्लासमयी वातावरण में किया गया। नगर के प्रमुख चौराहे पर दस दिनों से विराजमान विघ्नहर्ता गणेश की शोभा देखते ही बनती थी। प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर नगरवासियों ने अपार उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता निभाई।