एसबीआई सारठ शाखा ने गुरुवार शाम 4 बजे तक बामनगामा पंचायत में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान कैंप लगाकर लोगों को बैंक बीमा योजना की जानकारी दी। वहीं 2 लाभार्थी को 4 लाख का चेक सौंपते लोगों से SBI के बीमा योजना से जुड़ने की अपील की। मौके पर MLA प्रतिनिधि राहुल सिंह, मुखिया इंद्रदेव सिंह, शाखा प्रबंधक भास्कर स्वरूप समेत कई बैंक अधिकारी, CSP संचालक व ग्रामीण थे