राधा रानी के गांव रावल में चल रही तीन दिवसीय राधा अष्टमी महोत्सव का समापन धार्मिक आयोजन के साथ बधाई गायन के सॉन्ग समापन हो गया तीन दिन चले कार्यक्रम में अंतिम दिन राधा जन्मोत्सव की बधाई उत्सव मनाया गया बड़ी संख्या में लोग उत्सव में शामिल हुए रस का पागल शिष्य मानी शरण महाराज ने राधा रानी के समक्ष बधाई गायन किया तो वातावरण भक्ति में हो गया जिसका समापन हो गया