खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम मानिक चक की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि आठ माह पहले सुमन उर्फ एकादशी से हमने एक खाली जमीन की रजिस्ट्री कराया था।जिस पर हम काबिज दाखिल चले जा रहे थे।29 तारीख को विक्रेता की भतीजी अपने पति और कुछ अन्य लोगों के साथ वहा पहुंची और हम लोगों के साथ गाली गलौज कर धमकी देने लगी।रविवार दोपहर 3 बजे पीड़िता ने क्या कहा सुनते हैं