खूॅंटी प्रखण्ड अध्यक्ष नन्दराम मुण्डा एवं कर्रा प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप हेरेंज की अगुवाई में किया गया था।हाॅकी खेल मुरहू प्रखण्ड अन्तर्गत गुटूहातू पंचायत के ग्राम लतरडीह में आयोजित किया गया था।गुटूहातू पंचायत मुखिया सुरजू हस्सा एवं समाजसेवी बिनसय मुण्डा सहित अन्य मौजूद थे।