मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घर -घर सुशाशन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम मे पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह रफीगंज के शहरी क्षेत्र, चरकांवा निचलीडीह ,एवं पचार गांव में घर- घर जाकर मुख्यमंत्री के कार्यो को बताया। सोमवार संध्या 5 बजे पूर्व विधायक ने लोगों को 125 यूनिट बिजली यूवाओ को 10 लाख नौकरी, पूल -पुलिया हर घर नाली -गली, गली रोड का निर्माण के बारे में बताया।