बारिश के बाद मलबा आने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्वांला में 2 एंबुलेंस भी फंसी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इनमें से एक Dead Body भी है। आज तड़के से NH पर चंपावत-टनकपुर के बीच स्वांला में आवाजाही पर ब्रेक लगे है। पहाड़ी से मलबा आने से रोड बंद है। सड़क बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे।