आयकर विभाग आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण धनबाद की ओर से मधुपुर रजिस्टार कार्यालय में वित्तीय लेन-देन विवरण एवं ई-वेरिफिकेशन जाँच स्कीम 2021 से संबंधित एक दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य करदाताओं एवं संबंधित सूचना दाताओं को वित्तीय लेन-देन विवरण दाखिल करने की प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी दी गई।