प्रयागराज के नारायण स्वरूप हॉस्पिटल में एक किसान की जान बचाने में डॉक्टरों को सफलता मिली। कौशांबी के फरीदपुर गौसपुर के बलवंत सिंह खेत में काम करते समय कोबरा ने काट लिया था।परिजन उन्हें पहले झाड़-फूंक के लिए ले गए। इससे उनकी स्थिति और खराब हो गई। बाद में उन्हें कोमा की स्थिति में अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने तुरंत ICU में भर्ती कर वेंटिलेटर सपोर्ट दिया।