पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर ने ऑपरेशन क्लीनस्वीप के तहत कार्यवाही करते हुए दो आरोपी मुकेश बंजारा व संजय बंजारा को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया ट्रांसपोर्ट नगर थाना जवाहर नगर कच्ची बस्ती में छोटे-छोटे पैकेट में होनी थी बिक्री मोहम्मद शाहिद कांस्टेबल2660 कैलाश नेहरा9328 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।