विकासखंड कोरांव के बढ़वारी कला ग्राम पंचायत के महादेव मजरे में सड़क का मरम्मत न कराए जाने से स्कूली बच्चे व ग्रामीण कीचड़ युक्त रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत सचिव व खंड विकास अधिकारी से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश प्राप्त है।