अमेठी : अस्थायी पुल बहा, 30 गांवों के 30 हजार लोग परेशान छात्राओं की पढ़ाई ठप, ग्रामीण बोले–नहीं बना वैकल्पिक मार्ग तो करेंगे प्रदर्शन अमेठी। 31 अगस्त रविवार को दोपहर 1 बजे मालती नदी पर भीमी–भेटुआ मार्ग स्थित कनकापुर के पास पुल निर्माण कार्य के दौरान बनाया गया अस्थायी पुल हाल की बारिश में बह गया। दो महीने बीतने के बाद भी न तो स्थायी पुल का निर्माण पूरा हो स