सदर तहसील में तैनात एस डी एम के पेशकार को एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार दोपहर रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है,एंटी करप्शन अलीगढ़ की टीम ने रिश्वत खोर पेशकार राजकुमार कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है।एंटी करप्शन टीम ने यकायक छापा मार कर रिश्वत खोर पेशकार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए,अचानक छापामारी होने से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।