ललितपुर शहर के तुवन चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को शुक्रवार रात्रि करीबन 10:00 बजे जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, कार की टक्कर से बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। जिसके चलते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उक्त घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।