पनागर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुप्ता ऑटोमोबाइल के सामने किसी वारदात को अंजाम देने हाथ मे धारदार बका लेकर खड़े हुए आरोपी को गुरुवार की सुबह 10.30 बजे के करीब गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली थी की गुप्ता ऑटोमोबाइल की दुकान के सामने एक युवक वारदात को अंजाम देने खड़ा है जहा मौके से संजय रजक को बक़ा के साथ गिरफ्तार किया है।