ग्राम कुम्हारपाट से लेकर पटलावदिया तक का रोड़ पूरी तरह खस्ताहाल हो गया हैं। यहाँ पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामान करना पड़ता है। रोड़ से निकलने वाले किसान, स्कूली बच्चे सहित ग्रामीण परेशान हैं। सड़क पर बढ़े बढ़े गड्ढे तथा बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव होने से यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं हैं।